Nojoto: Largest Storytelling Platform

हार या जीत बाद की बात है तुम कोशिश भी ना करो ये त

हार या जीत बाद की बात है 
तुम कोशिश भी ना करो ये तो गलत बात है
ज़िन्दगी है जीत ही मिले जरुरी नहीं
पर डर कर रहने की कोई मज़बूरी नहीं
सुनो मंज़िल तक तो पहुँच ही जाओगे 
पर सफर का आनंद नहीं लिया तो 
काश और अगर मगर मे ही अटक जाओगे 
सफलता की कहानी तो लिखना बनता है
पर उसके पहले सफर से जुड़े सभी लॉगो का
शुक्रिया अदा तो करना बनता है 
चलो आज देखेंगे की किसकी जीत है पक्की
और किसकी मंज़िल अभी दूर है 
तब तक करते रहो तयारी
क्या पता इस बार किसकी किसकी है बारी

©shristi dubey
  #sadak #koshish #raahein #Zindagi_Ka_Safar