Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहली नज़र का पहला प्यार मेरा ये दिन मेरे बाकि दिन

पहली नज़र का पहला प्यार 

मेरा ये दिन मेरे बाकि दिनों जैसा ही आम सा होता अगर मैंने उसे आज पहली दफ़ा देखा ना होता| हमेशा की तरह आज भी मैं ट्यूशन के लिए लेट हो गई थी, हालाँकि सर अभी तक आये नहीं थे फिर भी मैं लेट थी ये वहाँ आये 50-60 बच्चों की भीड़ को देखकर साफ़ साफ़ पता चल रहा था| इतने सारे बच्चों में ख़ुद के लिए एक सीट ढूंढ़ने को जब मैंने अपनी नजरें एकतरफ से घुमानी शुरू ही की, कि इतने मे मेरा दिल और मेरी नजरें दोनों उस शख्श पे आ के मानो जैसे ढहर से गये हो| ये पहली और आख़िरी बार था जब हम दोनों ने एक दूसरे को एक साथ देखा था | अभी अभी उसे ठीक से देखा भी नहीं था की इतने में ही सर भी आ गये और मेरे दोस्तों ने बैठने के लिए मुझे अपने पास बुला लिया, अब ये धर्मा प्रोडक्शन हाउस की मूवी का कोई सीन था तो नहीं जो सब कुछ यूँ रुक जाता| इस ट्यूशन के ख़त्म होते ही हमें दूसरे ट्यूशन जाना था इसीलिए हम सब ज़ल्दी से वहाँ से भाग गये| अब इस ट्यूशन को शुरू हुए 6-7 मिनट से ज्यादा का समय हो गया था| पर सर अभी भी किसी का इंतज़ार कर रहे थे| इतने में ही किसी के आने की टक टक टक टक... आवाज़ आयी, सर किस का इंतज़ार कर रहे थे ये देखने के लिए जब मैंने दरवाज़े की तरफ़ देखा तो मेरे चेहरे पे एक प्यारी सी मुस्कान थी| क्योंकि ये शख्श कोई और नहीं वही था जिसकी वज़ह से अभी अभी मेरी सांसे थम सी गई थी|

To be continue.........................

©Pyaari Muskan this is part-1and second part of this story release soon keep supporting guys #loveatfirstsight 
#pyarrkealfaaz 
#LoVeFiRsTsiGht 
#meltingdown
पहली नज़र का पहला प्यार 

मेरा ये दिन मेरे बाकि दिनों जैसा ही आम सा होता अगर मैंने उसे आज पहली दफ़ा देखा ना होता| हमेशा की तरह आज भी मैं ट्यूशन के लिए लेट हो गई थी, हालाँकि सर अभी तक आये नहीं थे फिर भी मैं लेट थी ये वहाँ आये 50-60 बच्चों की भीड़ को देखकर साफ़ साफ़ पता चल रहा था| इतने सारे बच्चों में ख़ुद के लिए एक सीट ढूंढ़ने को जब मैंने अपनी नजरें एकतरफ से घुमानी शुरू ही की, कि इतने मे मेरा दिल और मेरी नजरें दोनों उस शख्श पे आ के मानो जैसे ढहर से गये हो| ये पहली और आख़िरी बार था जब हम दोनों ने एक दूसरे को एक साथ देखा था | अभी अभी उसे ठीक से देखा भी नहीं था की इतने में ही सर भी आ गये और मेरे दोस्तों ने बैठने के लिए मुझे अपने पास बुला लिया, अब ये धर्मा प्रोडक्शन हाउस की मूवी का कोई सीन था तो नहीं जो सब कुछ यूँ रुक जाता| इस ट्यूशन के ख़त्म होते ही हमें दूसरे ट्यूशन जाना था इसीलिए हम सब ज़ल्दी से वहाँ से भाग गये| अब इस ट्यूशन को शुरू हुए 6-7 मिनट से ज्यादा का समय हो गया था| पर सर अभी भी किसी का इंतज़ार कर रहे थे| इतने में ही किसी के आने की टक टक टक टक... आवाज़ आयी, सर किस का इंतज़ार कर रहे थे ये देखने के लिए जब मैंने दरवाज़े की तरफ़ देखा तो मेरे चेहरे पे एक प्यारी सी मुस्कान थी| क्योंकि ये शख्श कोई और नहीं वही था जिसकी वज़ह से अभी अभी मेरी सांसे थम सी गई थी|

To be continue.........................

©Pyaari Muskan this is part-1and second part of this story release soon keep supporting guys #loveatfirstsight 
#pyarrkealfaaz 
#LoVeFiRsTsiGht 
#meltingdown