Nojoto: Largest Storytelling Platform

वह एक नन्हा सा पौधा था मां ने जन्मा था उसे वह आंखे

वह एक नन्हा सा पौधा था
मां ने जन्मा था उसे वह आंखें खोल ना पाया था
मां बाप का साया उठ चला वह फिर भी मुस्काया था
हां वो एक नन्हा सा पौधा था

जन्मा किसी और ने दूध किसी और ने पिलाया था
शरीर उसका था पर लिबाज किसी और का चढ़ाया था
आंखें खुली तो देखा दुनिया उसकी यही है
वह नहीं जान पाया यह संसार पर आया था
हां वह एक नन्हा सा पौधा था

दूसरों के सहारे पला बढ़ा फिर उसका बचपन आया था
कौन अपना कौन पराया नहीं जानता था उसने सबको ही अपनाया था
दूसरों को खुश देख वह भी खिलखिलाया था
क्योंकि वह एक नन्हा सा पौधा था


                 khayalo_ka_sayar vk ik nanha sa paudha tha...✍️

#FathersDay
वह एक नन्हा सा पौधा था
मां ने जन्मा था उसे वह आंखें खोल ना पाया था
मां बाप का साया उठ चला वह फिर भी मुस्काया था
हां वो एक नन्हा सा पौधा था

जन्मा किसी और ने दूध किसी और ने पिलाया था
शरीर उसका था पर लिबाज किसी और का चढ़ाया था
आंखें खुली तो देखा दुनिया उसकी यही है
वह नहीं जान पाया यह संसार पर आया था
हां वह एक नन्हा सा पौधा था

दूसरों के सहारे पला बढ़ा फिर उसका बचपन आया था
कौन अपना कौन पराया नहीं जानता था उसने सबको ही अपनाया था
दूसरों को खुश देख वह भी खिलखिलाया था
क्योंकि वह एक नन्हा सा पौधा था


                 khayalo_ka_sayar vk ik nanha sa paudha tha...✍️

#FathersDay