Nojoto: Largest Storytelling Platform

बनाता हूं हर बार धुंध भरी ख्वाबों में तस्वीर तुम्

बनाता हूं हर बार धुंध भरी ख्वाबों में 
तस्वीर तुम्हारी 
पानी मे कोई लकीर बनती जैसे 
पलभर में बनना ,पलभर में मिटना 
उसूल हो जैसे उसका 
बहुत सुकून देता मुझे ये बनना और मिटना 
तेरा नजरो से दूर जाना लगता है जैसे 
मुद्दत हुई तुझसे मिले ।
हँसा करता था कभी मोहब्बत की कहानियों
के नाम पर 
पर आज खुद को उसी कहानी का पात्र बना  देख रहा हूं ,आज उनको हँसता हुआ देख रहा हूं
खुद पर ।
समझ रहा हूं मुहब्बत के जज्बात औ जुनून को 
जिसकी वजह से यह तेरी तस्वीर धुंध ख्वाबों 
में भी बना पा रहा हूं ।
तेरे जाते ही याद आई मुझको की
जो गर्द की ओढ़े चादर शिद्दत से मुझे मुस्कुराते 
हुए निहार रही है ।
अपने खामोश तन्हा लम्हा को काटने 
का नायाब नुख्सा है ये तेरी तस्वीरों को अपने 
धुंध ख्वाबों में बनाना औऱ फिर मिटाना । #brokenheart #brokensoul #brokenlovestory #brokentrust
बनाता हूं हर बार धुंध भरी ख्वाबों में 
तस्वीर तुम्हारी 
पानी मे कोई लकीर बनती जैसे 
पलभर में बनना ,पलभर में मिटना 
उसूल हो जैसे उसका 
बहुत सुकून देता मुझे ये बनना और मिटना 
तेरा नजरो से दूर जाना लगता है जैसे 
मुद्दत हुई तुझसे मिले ।
हँसा करता था कभी मोहब्बत की कहानियों
के नाम पर 
पर आज खुद को उसी कहानी का पात्र बना  देख रहा हूं ,आज उनको हँसता हुआ देख रहा हूं
खुद पर ।
समझ रहा हूं मुहब्बत के जज्बात औ जुनून को 
जिसकी वजह से यह तेरी तस्वीर धुंध ख्वाबों 
में भी बना पा रहा हूं ।
तेरे जाते ही याद आई मुझको की
जो गर्द की ओढ़े चादर शिद्दत से मुझे मुस्कुराते 
हुए निहार रही है ।
अपने खामोश तन्हा लम्हा को काटने 
का नायाब नुख्सा है ये तेरी तस्वीरों को अपने 
धुंध ख्वाबों में बनाना औऱ फिर मिटाना । #brokenheart #brokensoul #brokenlovestory #brokentrust
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator