बेरंग से जीवन में मेरे, प्यार का रंग भर जाएगा। तेरे संग यारा मेरे मेरा सारा जीवन संवर जाएगा। थामे रहना तुम यूं ही सदा हाथ मेरा जिंदगी भर। होगा अगर मुश्किल रास्ता, आसान बन जाएगा। साथ में मिलकर दुनियां को अपनी, जन्नत बना लेंगे। हर सुख, हर दुख-दर्द साथ में मिलकर बांट लेंगे। Challenge-11 ... #collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन #तेरे_संग_यारा_ 👔-सभी लेखक अपनी रचना 6 लाईन में लिखे । 👔-सभी लेखक ज्यादा से ज्यादा कोलब करें । 👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल शाम 7 बजे घोषित किया जायेगा । 👔-धन्यवाद ।। #yqbaba #yqdidi