ज़िन्दगी का सफर हजारों किरदार मिलें जिंदगी के सफ़र में, लेकिन बस पापा का ही किरदार अपनाया मेंने, काली रातें भी आयी, और सुनहरे दिन भी हर वक्त को खुशी खुशी अपनाया मेने वेसे इतना आसान भी नहीं था, सफ़र जिंदगी का जब भी टुटा में, बस मेरे सुपर हीरो (पापा) का ही ख्याल आया मुझे जेसी भी है, जो भी हैं, खेर ये जिंदगी मेरी ही है, जब भी इसने रुलाया मुझे, इसे गले से लगाया मेंने #Life #विचार