Nojoto: Largest Storytelling Platform

कह दो उनसे बहुत हुआ चाहें लकीरें खींच लें... दानिश

कह दो उनसे बहुत हुआ
चाहें लकीरें खींच लें...
दानिश हैं वो हम नादाँ सही
दिल है तो नज़र तस्दीक़ ये
यों गले लगाकर, मुस्कुराकर
दूरियाँ रखनी हैं तो...
कहना हाथ ना बढ़ाएँ वो
बेहतर है मुठ्ठी भींच लें...
न सही तो कर ले वार भी
ले खंज़रो तलवार भी
राब्ता-ए-नज़र के दरम्याँ
ज़रूरी है कहीं दीवार भी
एक घर वो ख़्वाबों का
एक छत दुआओं की
साझी है जिसके नीचे कि
दुश्वारियाँ और प्यार भी
सोचतें हैं बाँट लेंगे वो
न करें बात बेकार की


 #toyou #yqwaysoftheworld #yqhurdles #yqlove #yqfaith #yqtime #yqprime
कह दो उनसे बहुत हुआ
चाहें लकीरें खींच लें...
दानिश हैं वो हम नादाँ सही
दिल है तो नज़र तस्दीक़ ये
यों गले लगाकर, मुस्कुराकर
दूरियाँ रखनी हैं तो...
कहना हाथ ना बढ़ाएँ वो
बेहतर है मुठ्ठी भींच लें...
न सही तो कर ले वार भी
ले खंज़रो तलवार भी
राब्ता-ए-नज़र के दरम्याँ
ज़रूरी है कहीं दीवार भी
एक घर वो ख़्वाबों का
एक छत दुआओं की
साझी है जिसके नीचे कि
दुश्वारियाँ और प्यार भी
सोचतें हैं बाँट लेंगे वो
न करें बात बेकार की


 #toyou #yqwaysoftheworld #yqhurdles #yqlove #yqfaith #yqtime #yqprime