कलाई पर बंधी ये राखी आज भी, ये राखी आज भी तेरी याद दिलाती है. तु है नहीं पास मेरे, ये तेरे साथ होने का एहसास कराती है. बांधती थी तु प्यार से, ये धागा मुझे उस पल को एक दफ़ा दोहराती है. प्यारी बहना ! कलाई पर बंधी ये रखी आज भी, ये केवल रक्षा को ही नहीं, भाई बहन के प्यार को दर्शाती है.. #rakshabandhan बहना