मेरा निरंतर प्रयास यही रहता है कि मैं अपने शब्दों से किसी के चहरे पर मुस्कान ला सकूँ.. " अपने कुछ भाव शब्दों मैं पिरोता हु कुछ पल ख़ुशी के आपको देता हु " खुशियाँ बाटना ही मेरा निरंतर प्रयास रहता है, आपकी सराहना ही, मूझे प्रेरित करती रहेगी. यदि आपको मेरे भाव अच्छे लगे तो प्रोत्साहित जरूर करें.... "आशा हैं आपका प्यार मूझे मिलेगा " ©Aditya Ohara #inspireMe #InspireThroughWriting