सब हैं मेरे आस पास इक तुम्हारी कमी सदा खलती है जितना रहना चाहूँ तुम्हारी यादों से दूर ये तुम्हारी चाहत मुझे तुम्हारी ओर खिंचती है करती हूँ खुद को मसरूफ इस दुनियादारी में तुम्हारे ना होने की कसक.... हर पल मेरे ज़हन में बसती है कहने को तो दुनिया भर की बातें हैं। #कहनेकोतो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi