जिंदगी का खेल भी निराला है जो हमें सबसे अजीज होता है वहीं छोड़ के चला जाता है पर ये जिंदगी हैं उसके बिना भी जीना सिखा देती हैं हा कभी कभी कुछ पलों में उदास हो जाते है पर कहते है ना कोई जाता नहीं वो हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहता है।।। जिंदगी कभी किसी के लिए रुकती नहीं है ये जख्म देना भी जानती है तो उसे भरना भी जानती है... #जिंदगी, #जख्म ,#आंसू #nojoto_hindi