Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब उसने मुझे आखरी बार गले लगाया था, जब मेरा दिल और

जब उसने मुझे आखरी बार गले लगाया था,
जब मेरा दिल और उसका दिल आखरी बार मिला था,
जब वो मुझसे माफ़ी मांग रहा था,
जब वो मुझसे बोल रहा था,
चलो हमारे रिश्ते को एक और मौका देते है,
मैं क्य महसूस कर रही थी तब,
तब मैंने आंख बंद कर लिया था,
बस मैं उस पल को रोक के रखना चाहती थी,
उसकी बातो को ध्यान नहीं दे रही थी,
मैं बस उस 55 second वाले hug को, 
कसके 55 minutes तक रखना चाहती थी,
उसकी गलती को माफ़ करना चाहती थी,
आखिर मैं फिर से टूटना चाहती थी,
फिर से वही काहनी शूरू करना चाहती थी,
फिरसे उसी मोहब्बत के नाम से बदनाम होना चाहती थी,
और असल मैं ऐसा ही हुआ,
उसे माफ़ किया,
उसकी गलती को माफ़ किया,
उसके आख में आंसु देख के जो मेरी भाहरी हंसी और अनंर का रूह रो पड़ा था,
उसने मुझे बेबस करदिया था,
फिरसे टूटने के लिए,
फिरसे वही कहानी सुरु करने के लिए,
फिरसे उसी शख्स से उसी मोहब्बत के नाम से बदनाम होने के लिए,
मगर ये मालूम नहीं था की वो पल, वो जो हमने एक दूसरे को कस के पकड़ा था, 
वो 55 second का hug,
हमारा एक दसरे को गले लगाना आखिरी बार होगा,
यकीन तो आज भी,
 अभी भी नहीं होता की आज मैं उससे लिपट नहीं सकती, 
उसकी बाहों मैं नहीं हो सकती,
उसे फिर से माफ़ नहीं कर सकती,
काश !! उस आखरी 55 second के hug को 55 minutes करके मैं टूट -टूट कर रो ली होती,
काश उससे बोल दी होती की जीतना करिब लाए हो उससे दूर मत करना,
काश बोल दी होती की,
मेरी मोहब्बत की हद नहीं है,
मुझे खुद से दूर मत करना,
असल मैं ना मैं ये बोल पाई,
और ना असल मैं वो ऐसा चाहत था,
वो आखरी के hug,
55 second वाला hug,
हमारी आखरी कहानी रह गई।

Dear Last Hug!
        Ek bhar aur gale laga kee roo loo 
       ......  .......    ........JaAn😔🥺

©Manisha Bharti
  जब उसने मुझे आखरी बार गले लगाया था,
जब मेरा दिल और उसका दिल आखरी बार मिला था,
जब वो मुझसे माफ़ी मांग रहा था,
जब वो मुझसे बोल रहा था,
चलो हमारे रिश्ते को एक और मौका देते है,
मैं क्य महसूस कर रही थी तब,
तब मैंने आंख बंद कर लिया था,
बस मैं उस पल को रोक के रखना चाहती थी,

जब उसने मुझे आखरी बार गले लगाया था, जब मेरा दिल और उसका दिल आखरी बार मिला था, जब वो मुझसे माफ़ी मांग रहा था, जब वो मुझसे बोल रहा था, चलो हमारे रिश्ते को एक और मौका देते है, मैं क्य महसूस कर रही थी तब, तब मैंने आंख बंद कर लिया था, बस मैं उस पल को रोक के रखना चाहती थी, #Poetry

192 Views