जिंदगी भर साथ तेरा चाहिए मां कहती नहीं पर जान से ज्यादा तुमको चाहती हूं मां दिखाती हूं बहुत मजबूत हूं पर दिल से बहुत नाज़ुक हूं मां डर लगता है तुम्हारे बिन जिंदगी सोच के भी तुमको हरदम आंखों के सामने चाहती हूं मां मतलबी दुनिया में जीना नहीं आता मुझको हर कदम पे तुम्हारा मशवरा चाहती हूं मां अब बहुत हुआ यूं ऐसी हालत में तुमको फिर से हंसती बोलती चलती हुई तुमको चाहती हूं मां कैसे हाल में कर रखा है तुमने मुझे जल्दी ठीक हो मेरा हाल सुधार दो ना मां ©नीति....... #MainAurMaa