White दुनिया है एक नाटक, सब किरदार अदा करते हैं। कोई हँसाता है, कोई रुलाता है, सब कुछ भुलाते हैं। रंग-बिरंगे ख्वाब बुनते हैं, उड़ते हैं आसमान में। पर ये धरती की हकीकत, बांधती है ज़मीन से। मोहब्बत, नफ़रत, ये सब खेल हैं, मन के। सच तो ये है, सब कुछ क्षणिक है, जैसे ये साँसे। आओ मिलकर गाएं, ज़िंदगी का ये नया गीत। भूल जाएं गमों को, जी लें हर पल को मीत। ©Bheem shahi Bheem shahi #sad_shayari #lifeisreality