Nojoto: Largest Storytelling Platform

White माँ का साया, सुख और आनंद का स्रोत है, जिसमें

White माँ का साया, सुख और आनंद का स्रोत है,
जिसमें हर दर्द को छिपाकर वो खुशियों का मोती लिए आती है।
जब आँचल में बच्चों की हंसी मिलती है,
तो हर गम भूल जाते हैं, उनकी गोदी में सजी दुलारी बन जाते हैं।

माँ का साया, खुशियों का संगीत है,
जिसमें हर दुख को दूर कर, वो प्यार का आभास दिलाती है।
उनकी ममता में ही संसार की सारी सुख-शांति है,
माँ का साया हर बच्चे के जीवन में अनमोल रत्न है।

©writer_lines_1999s
  #mothers_day  
#Life_experience  #Life  #Motivational 
#Books  #Hindi  #कोट्स  #Quote  #Love  #Shayar