Nojoto: Largest Storytelling Platform

White की देखता हु आसमा को तो सुनसान दिखता हैं फिर

White की देखता हु आसमा को तो सुनसान दिखता हैं 
फिर घोर किया तो कुछ अजब सा दिखता है 
की तारों भरे खजाने में एक सुन्दर चांद दिखता हैं 
जो सबको संभाल सके अंधेरा मिटा सके 
वो सबका एक विश्वास दिखता हैं
 और एक ऐसा ही विश्वास अब घर में मेरी माँ में दिखता हैं 
की मेरी माँ एक राइटर भी है और एक अच्छी फाइटर भी है
जो बातों से जीना सिखाती हालातों से लडना सिखाती 
तभी तो माँ की मुस्कुराहट में मेरी खुशियां बसी हैं
 और उनकी उदासी में मेरे आसू 
अगर वो रहती हैं खुश तो मैं भी रहता हु बहुत खुश 
की मुझे ना ही दौलत से भरे खजाने की जरूरत है 
और ना ही शोहरत से भरी तारीफ की 
मेरे लिए माँ मेरे साथ और उनका मिजपर विश्वास उतना ही काफ़ी है
की आसमा देखू तो मुझे सूरज चांद दिखे 
और माँ मुझे देखे तो उन्हें मुज़मे नाज और महान इन्सान दिखे !
की मुश्किल पलों को सरल मेरी माँ बनाती है,
 इम्तिहान से लड़ना उनकी कहीं बात सिखाती है. 
की यूं तो दुनिया कहीं पाठ दिखाती है 
पर पहले उसे पढ़ना और फिर समझना यह मेरी माँ बताती है, 
इसलिए दुनिया भले ही मंदिरों में मन्नत मांगती है 
पर माँ के चरणों को पहले जन्नत मानती हैं।

©–Muku2001 #mothers_day #Mother #maa #मां #मातृदिवस #Nojoto #muku2001 #Life #Life_experience #story