Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे ! रुद्रप्रिय, गौरीसुत, गजकर्ण, सुरेश्वर, अखुरथ,

हे !
रुद्रप्रिय, गौरीसुत, गजकर्ण, सुरेश्वर,
अखुरथ, कपिल, कवीश तुम महेश्वर,!
कृपाकर, मनोमय, मृत्युंजय, शुभम,
सिद्धिविनायक, प्रमोद, तुम शशिवर्णम,!

उमापुत्र तुम......... प्रथमपूज्य तुम 
पुत्र मेरे आराध्य शिव के.,..

ॐ गण गणपते नमः 
~~~~~~~~~~~~ 
                    ॐ वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
                   निर्विघ्नम कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा,!

आप सभी को सपरिवार गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें,!💚
_________________________________________________

रुद्रप्रिय : भगवान शिव के चहिते ; गौरीसुत : माता गौरी के पुत्र ; गजकर्ण : हाथी की तरह कानों वाले ; अखुरथ : वह जिसका सारथी एक चूहा है ; सुरेश्वर  : देवों के देव ; कपिल : पीले भूरे रंग वाला ; कवीश  : कवियों के स्वामी ; महेश्वर : सारे ब्रह्मांड के भगवान ; कृपाकर : कृपा करने
हे !
रुद्रप्रिय, गौरीसुत, गजकर्ण, सुरेश्वर,
अखुरथ, कपिल, कवीश तुम महेश्वर,!
कृपाकर, मनोमय, मृत्युंजय, शुभम,
सिद्धिविनायक, प्रमोद, तुम शशिवर्णम,!

उमापुत्र तुम......... प्रथमपूज्य तुम 
पुत्र मेरे आराध्य शिव के.,..

ॐ गण गणपते नमः 
~~~~~~~~~~~~ 
                    ॐ वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
                   निर्विघ्नम कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा,!

आप सभी को सपरिवार गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें,!💚
_________________________________________________

रुद्रप्रिय : भगवान शिव के चहिते ; गौरीसुत : माता गौरी के पुत्र ; गजकर्ण : हाथी की तरह कानों वाले ; अखुरथ : वह जिसका सारथी एक चूहा है ; सुरेश्वर  : देवों के देव ; कपिल : पीले भूरे रंग वाला ; कवीश  : कवियों के स्वामी ; महेश्वर : सारे ब्रह्मांड के भगवान ; कृपाकर : कृपा करने
alpanabhardwaj6740

AB

New Creator

ॐ वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नम कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा,! आप सभी को सपरिवार गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें,!💚 _________________________________________________ रुद्रप्रिय : भगवान शिव के चहिते ; गौरीसुत : माता गौरी के पुत्र ; गजकर्ण : हाथी की तरह कानों वाले ; अखुरथ : वह जिसका सारथी एक चूहा है ; सुरेश्वर : देवों के देव ; कपिल : पीले भूरे रंग वाला ; कवीश : कवियों के स्वामी ; महेश्वर : सारे ब्रह्मांड के भगवान ; कृपाकर : कृपा करने