White (खामोशी 🤫) मुख्तसर सी मेरी कहानी है, ये जो भी है आप की मेहरबानी है! शबे ऐ हिज्रां में अश्क ढालते हैं वर्ना, आपकी नज़रों में तो, ये भी पानी है! लोग सीरत को नहीं दौलत को देखते हैं यारो, उनकी नज़रों में तो, बुढ़े पर भी जवानी हैं पास दौलत का ग़र अंबार है तेरे, तो क्या बुढ़ापा और क्या जवानी है! तू तो "परवेज़" चुप रह तो ज्यादा अच्छा है, तेरी बातें में तो खून की रवानी है! ©Written By PammiG #GoodMorning Ambika Jha Saleem p j