Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे इर्द गिर्द तुम्हारे #साथसाथ धूप हो या

तुम्हारे इर्द गिर्द 
 तुम्हारे #साथसाथ
 धूप हो या छाँव 
 सुख हो या दुख 
 दिन हो या रात 
हाथों में हाथ की छुअन 
  मस्त पवन 
 नील गगन 
बस
 मैं और तुम🫶💖

©Atomo_dreams
  #RajaRaani