Nojoto: Largest Storytelling Platform

पर्यावरण। कितनी खूबसूरत है ये वादियां देखो, ना ही

पर्यावरण।

कितनी खूबसूरत है ये वादियां देखो,
ना ही ईसमे कोई धूल मिट्टी देखो,

हर तरफ है हरियाली,
स्वच्छ हवाओं का बहता पानी,

कितनी खूबसूरत है ये वादियां देखो,
ना ही कोई धूल मिट्टी देखो।

रास्ते लगते हैं सोने जैसे,
हिरे मोती जड़े हुए इसमें,

ना ही कोई काला साया,
हर तरफ़ है खुशियो का सन्नाटा छाया।

कितनी खूबसूरत है ये वादियां देखो,
हर तरफ है हरियाली देखो।

©Jeetal Shah
  पर्यावरण।

कितनी खूबसूरत है ये वादियां देखो,
ना ही ईसमे कोई धूल मिट्टी देखो,

हर तरफ है हरियाली,
स्वच्छ हवाओं का बहता पानी,
jeetalshah2040

Jeetal Shah

New Creator
streak icon485

पर्यावरण। कितनी खूबसूरत है ये वादियां देखो, ना ही ईसमे कोई धूल मिट्टी देखो, हर तरफ है हरियाली, स्वच्छ हवाओं का बहता पानी, #कविता

0 Views