Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जब प्यास लगी हो और पानी ना मिले तो इंसान सिर

White जब प्यास लगी हो और पानी ना मिले तो इंसान सिर्फ पानी ढूंढता है,
और जब पानी मिले और प्यास बुझ जाए फिर उस पानी की उसे कोई कद्र नहीं होती,
उसी तरह किसी इंसान की हमे तब तक ही अहमियत होती है जब तक वो नही मिलता,
और जब वो फिर हमे मिल  जाए तो हमें उसकी कद्र नहीं होती।

©i_m_charlie...
  #SAD यही सच है और सब इस सच से भागते है।

#SAD यही सच है और सब इस सच से भागते है। #Life

126 Views