Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black पिता मैं लिख दूं मां पर तेरा भी अपना अलग क

Black पिता

मैं लिख दूं मां 
पर तेरा भी अपना अलग किरदार है।
मां ममता तो तू सुखों का भंडार हैं।

मुश्किलों से लड़ना कहां आता था मुझे।
पर मैं हूं ना कहने के लिए हर वक्त तैयार है।

हर वक्त ढाल बनकर आया है। जब भी मैं परेशान हुं।
तुझमें रब देखने वाला मैं इकलौता इंसान हूं ।

एक दीया जलते देखा है मैंने धूप में।
हां मैंने रब देखा है पापा के रूप में।

©Sandip rohilla
  #Morning PФФJД ЦDΞSHI Anshu writer #शून्य राणा Devesh Dixit SIDDHARTH.SHENDE.sid
Black पिता

मैं लिख दूं मां 
पर तेरा भी अपना अलग किरदार है।
मां ममता तो तू सुखों का भंडार हैं।

मुश्किलों से लड़ना कहां आता था मुझे।
पर मैं हूं ना कहने के लिए हर वक्त तैयार है।

हर वक्त ढाल बनकर आया है। जब भी मैं परेशान हुं।
तुझमें रब देखने वाला मैं इकलौता इंसान हूं ।

एक दीया जलते देखा है मैंने धूप में।
हां मैंने रब देखा है पापा के रूप में।

©Sandip rohilla
  #Morning PФФJД ЦDΞSHI Anshu writer #शून्य राणा Devesh Dixit SIDDHARTH.SHENDE.sid