आज का ज्ञान ओह चुनाव आ गए अरे बाबा ये तो दिन कमाल आ गए हो हल्ला फिर से मचेगा आरोप प्रत्यारोप का दौर चलेगा प्रत्याशी इक दूजे की उड़ाएगें जनता के पैसे मे आग लगाएगें सत्य और ईमानदारी का नकाब ओड़ धार्मिक भेदभाव का गुलाल उड़ाएगें सतही मुद्दे इस आपाधापी मे खो जाएगें सोशल साइटस् पर ट्रोल किए जाएगें भाई साहब आप कुछ कह कर तो दिखाएं बिठाए हैं जो आईटी वाले गुंडे आप उनसे गांरटी ही गंदी गंदी गालीयाँ खाएगें कलम को खरीद झूठ को बेचा जाएगा सच लिखने वाला जान से जाएगा लंबी लंबी डिबेट चलेगी न्यूज चैनलों मे किंतु निष्कर्ष कोई न निकल पाएगा हाँ ये वो समय है जब नेता हमारे दर पे आएगा चुनाव बाद फिर से 5 बरस गायब हो जाएगा सत्ता के मद मे चूर होकर नैतिकता भूल जाएगा जनता को समझे वो सिर्फ कुर्सी पाने का साधन तभी तो साहेब वो असल नेता कहलाएगा........... #निखिल_कुमार_अंजान........ #nojoto..... #मेरी_डायरी..... #निखिल_कुमार_अंजान.....