Unsplash सुनो ना,एक बात कहनी थी तुमसे, इसे हँसी में ना टाल देना । मैंने तो तुम्हें अपना सब कुछ माना पर मैं तुम्हारी कुछ ना बन सकी, इस सच को तुम भी मान लो ना। हज़ारो काम होने के बावज़ूद भी, मेरे पास तुम्हारे लिए वक्त ही वक्त है। पर तुम्हें तो कई रिश्ते निभाने है, ये बात मेरे दिल को भी समझा दो ना। परवाह तुम्हें पूरी दुनिया की है, सिर्फ एक मुझे छोङकर। मैंने तो तुम्हें खुद की तरह समझा था बस यही मुझसे भूल हो गई, हो सके तो मेरी इस भूल को भुला दो ना। ©~Aj #library sad shayri very sad love quotes in hindi sad quotes about life and pain