Maa माँ का आँचल आँचल माँ का, वो आसमान है, जिसमें हर बच्चा बेफिक्र भरा उड़ान है। हर दुःख को अपनी मुस्कान से छुपा ले, वो माँ की गोद का अनमोल जहान है। आँचल माँ का, सर्दियों की धूप है, प्यासी आत्मा के लिए जैसे अमृत का रूप है। हर आंसू को मोती बना लेती है, उसकी ममता में बसी हर धड़कन का स्वरूप है। आँचल माँ का, सुरक्षा का घेरा है, बचपन से जवानी तक चलता ये बसेरा है। हर कदम पर देती है साथ का भरोसा, उसकी छाँव में ही जीवन का सवेरा है। आँचल माँ का, प्यार का प्रतीक है, बिन बोले ही समझने का संगीत है। यह केवल कपड़ा नहीं, यह तो भगवान का वरदान है, माँ का आँचल सच्चे प्रेम का पहचान है। ©Evelyn Seraphina #maa #writer #Nojoto #maakapayar #maakaanchal