Nojoto: Largest Storytelling Platform

हालात भी होंगे, दिल-ए-जज़्बात भी होंगे खुशियों से स

हालात भी होंगे, दिल-ए-जज़्बात भी होंगे
खुशियों से सराबोर हंसीं लम्हात भी होंगे,
**
बहकेंगे जब क़दम तेरे उल्फ़त की चाह में
      थामने को हाथ तेरा,मेरे हाथ भी होंगे,
**
बेख़ौफ ग़र चलोगे , इरादों को साथ लेकर
चर्चे अपनी महोब्बत के दिन-रात भी होंगे,
**
     डूबना ही है ग़र इश्क़-ए-समंदर में
तूफानों के संग ,लहरों के साथ भी होंगे,
**
जलता रहेगा "दीप" तेरी राहों में सदा ही
वफ़ा से सजे उजालों के सौग़ात भी होंगे..!!
मरजाणा दीप Sushma Malik "अदब" Kanchan Seema Kapoor📝 Sarika Tyagi Khushi 😄
हालात भी होंगे, दिल-ए-जज़्बात भी होंगे
खुशियों से सराबोर हंसीं लम्हात भी होंगे,
**
बहकेंगे जब क़दम तेरे उल्फ़त की चाह में
      थामने को हाथ तेरा,मेरे हाथ भी होंगे,
**
बेख़ौफ ग़र चलोगे , इरादों को साथ लेकर
चर्चे अपनी महोब्बत के दिन-रात भी होंगे,
**
     डूबना ही है ग़र इश्क़-ए-समंदर में
तूफानों के संग ,लहरों के साथ भी होंगे,
**
जलता रहेगा "दीप" तेरी राहों में सदा ही
वफ़ा से सजे उजालों के सौग़ात भी होंगे..!!
मरजाणा दीप Sushma Malik "अदब" Kanchan Seema Kapoor📝 Sarika Tyagi Khushi 😄