Nojoto: Largest Storytelling Platform

चल एक बात लिखते हैं झूठा ही सही उन बातों की कुछ ह

चल एक बात लिखते हैं 
झूठा ही सही उन बातों की कुछ हकीकत लिखते हैं 
ना सच्चा था तू ना सच्ची थी तेरी बातें 
उन झूठे ख्वाबों की रूहानी लिखते हैं 
चल एक बात लिखते हैं 
माना तू मजबूर था रस्मो और रिवाजों में 
पर उस पहली मुलाकात की हकीकत लिखते हैं
चल कुछ बात लिखते हैं 
मोहब्बत थी तुम्हें मोहब्बत थी मुझे 
जो पहली तस्वीर भेजी थी तुमने सफेद शर्ट की 
उन आंखों में छुपे प्यार की हकीकत लिखते हैं 
तस्वीर तो बहुत थी तुम्हारी मेरे पास पर 
उस पहली तस्वीर की सच्चाई बयान हम 
लफ्जों में बया करते हैं 
चल कुछ बात लिखते हैं 
वह पहली नजर का मिलना मिलकर दिल में उतर जाना
 और निगाहों में भरे प्यार को जाहिर करते हुऐ
 नज़रे चुराना उन सब बातो की  हकीकत लिखते हैं 
 चल कुछ बात लिख हैं

©Roshni keshari
  मोहब्बत को महसूस करना

मोहब्बत को महसूस करना #कविता

459 Views