Nojoto: Largest Storytelling Platform

खिलौना लिए एक खिलौना सोता है सड़कों पर बचपन बिलख

खिलौना लिए एक खिलौना सोता है

सड़कों पर बचपन बिलख का रोता है,
अनाथ ममता के आंचल को खोजता है,
हाथों में उम्मीद लिए फुटपाथ पर होता है,
खिलौना लिए जब एक खिलौना सोता है।

पांच रुपए दस रुपए वो तोतली आवाज में बोलता है,
अपने मासूम निगाहों से वो उम्मीदें टटोलता है,
आंसू जम गए भूख बर्दाश्त नहीं होता है,
थक कर जब खिलौना लिए एक खिलौना सोता है।

संग उसके खड़ा यहां कोई नही दिखता है,
बेबस उसका मन यूं ही तो बिकता है,
दरिंदे कुत्तों से उसे भी तो बचना होता है,
थक कर जब खिलौना लिए एक खिलौना सोता है।

सरपट दौड़ कर जो सिग्नल पर चढ़ता है,
साहब एक लेलो कह कर पैर पकड़ता है,
मायूस मासूम अपनी मासूमियत खोता है,
जब थक कर एक खिलौना खिलौना लिए सोता है। खिलौना लिए एक खिलौना सोता है

एक छोटी सी कोशिश समाज को हकीकत का आईना दिखाने की
#yqbaba #yqmasoodrahimdar #yqbhaskar #yqquotes #yqtales #yqhindi
खिलौना लिए एक खिलौना सोता है

सड़कों पर बचपन बिलख का रोता है,
अनाथ ममता के आंचल को खोजता है,
हाथों में उम्मीद लिए फुटपाथ पर होता है,
खिलौना लिए जब एक खिलौना सोता है।

पांच रुपए दस रुपए वो तोतली आवाज में बोलता है,
अपने मासूम निगाहों से वो उम्मीदें टटोलता है,
आंसू जम गए भूख बर्दाश्त नहीं होता है,
थक कर जब खिलौना लिए एक खिलौना सोता है।

संग उसके खड़ा यहां कोई नही दिखता है,
बेबस उसका मन यूं ही तो बिकता है,
दरिंदे कुत्तों से उसे भी तो बचना होता है,
थक कर जब खिलौना लिए एक खिलौना सोता है।

सरपट दौड़ कर जो सिग्नल पर चढ़ता है,
साहब एक लेलो कह कर पैर पकड़ता है,
मायूस मासूम अपनी मासूमियत खोता है,
जब थक कर एक खिलौना खिलौना लिए सोता है। खिलौना लिए एक खिलौना सोता है

एक छोटी सी कोशिश समाज को हकीकत का आईना दिखाने की
#yqbaba #yqmasoodrahimdar #yqbhaskar #yqquotes #yqtales #yqhindi
sbhaskar7100

S. Bhaskar

New Creator