Nojoto: Largest Storytelling Platform

उंगली पकड़कर पौचा पकड़ना कुछ लोगों की आदत में शुमा

उंगली पकड़कर पौचा पकड़ना कुछ लोगों की आदत में शुमार होता है,
उन्हें बिना मेहनत के ऊंँचाई तक पहुंँच जाने का जैसे खुमार होता है।

उठाने लगते हैं जब लोग किसी के पद या सिधाई का नाजायज फायदा,
कभी-कभी बचने लगते हैं एक दूजे से और रिश्तों में फिर बवाल होता है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_231 

👉 उँगली पकड़कर पौचा पकड़ना मुहावरे का अर्थ ---- थोड़ा सहारा पाकर ज़्यादा प्राप्ति के लिए अनुचित प्रयास करना। (पौचा = हथेली, पुचा, खौंचा) 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।
उंगली पकड़कर पौचा पकड़ना कुछ लोगों की आदत में शुमार होता है,
उन्हें बिना मेहनत के ऊंँचाई तक पहुंँच जाने का जैसे खुमार होता है।

उठाने लगते हैं जब लोग किसी के पद या सिधाई का नाजायज फायदा,
कभी-कभी बचने लगते हैं एक दूजे से और रिश्तों में फिर बवाल होता है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_231 

👉 उँगली पकड़कर पौचा पकड़ना मुहावरे का अर्थ ---- थोड़ा सहारा पाकर ज़्यादा प्राप्ति के लिए अनुचित प्रयास करना। (पौचा = हथेली, पुचा, खौंचा) 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।