#PulwamaAttack फौजी भाई का सन्देश- मैं घर ज़रूर लौटूंगा 1. रहा ये वादा खुद से, वतन की मिटटी से मरते दम तक फ़र्ज़ अपना निभाउंगा रही दुआएं मेरे मुल्क की मेरे साथ अगर सच्चा हिंदोस्तानी ज़रूर कहलाऊँगा मेरे चाहने वालों को मेरा ढेर सारा प्यार एक दिन मैं घर ज़रूर आऊंगा, ज़रूर आऊंगा । 2. मेरी माँ से कहना मैं यहाँ खुश हूँ वो सुकूँ भरा पल ज़रूर लाऊंगा याद तो बहुत सताती है तुम सबकी गहरी नींदों के सपनों में मिलने आऊंगा बस कुछ वक्त का इंतज़ार कर लेना एक दिन मैं घर ज़रूर आऊंगा, ज़रूर आऊंगा । 3. मुझे सिर्फ मेरे देश के लिए लड़ना है हर कर्त्तव्य निभाना है शायद अभी नहीं आ पाऊंगा लेकिन हाँ थोड़ा वक्त मिला तो यहाँ की कहानी ज़रूर सुनाऊंगा अपना ख्याल रखना एक दिन मैं घर ज़रूर आऊंगा, ज़रूर आऊंगा । Heart Breaking poetry #Pulwamaattack #blackday #specialpoetryforindianarmy #indiamarmy #army #india #nojoto #sad #sachinkumar #sadpoem