White मुझ से अंजान बन कर उस ने ख़ुद ही मेरे दिल में कई सवाल खड़े किए । मुझ से अजनबियों जैसा बरताव कर के उसने ख़ुद ही मेरे लिए सारे रास्ते बंद कर दिए । शायद उसे याद नहीं कि, मुझ से कितने झूठ बोले हैं उस ने, सिर्फ़ अपनी पहचान छुपाने के लिए । मुझे उलझनों में यूॅं ही बेचैन छोड़ कर उस ने किसी और के ही मस'अले हल किए । अब ये इंतज़ार ख़त्म नहीं हो रहा है अगर, तो वो ख़ुद सोचे कि कौन ज़िम्मेदार है इस इंतज़ार के लिए । और अब अगर वो ही अपनी असल पहचान ज़ाहिर नहीं करता और आज तक अंजान बन कर बैठा है मुझ से, तो मेरा दिल भी अब इजाज़त ही नहीं देता किसी अंजान के दरवाज़े पर बार-बार दस्तक देने के लिए । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Disappointed #nojotohindi #Quotes #5Dec