Nojoto: Largest Storytelling Platform

White यूँ  जो  खामोश  रहता  है तो कोई बात तो होगी

White यूँ  जो  खामोश  रहता  है तो कोई बात तो होगी 
तेरे  हर  दिन  पे  भारी  यार  कोई  रात तो होगी 
कोई तो होगा वो मंजर जहाँ पे सब ही थम जाये 
कहीं  कोई  सिसकती  यार  मेरे  आह  तो होगी 
जो तूने ना बताया अब तलक वो आज कह देना 
कहूं मैं बस यही तुझसे कि थोड़ा खुलके जी लेना 
जो  अंदर  है  तेरे  रहता  उसे  क्यों?  दर्द  देता है 
अरे  वो  है तेरा ही दिल जो हरदम ही धड़कता है 
अगर जो रुक गया वो तो तू फिर कुछ ना बोलेगा 
तेरे  अंदर  बसा  जो  राज  है  उसको ना खोलेगा 
अभी भी कह रहा हूँ तुझसे तू इक बार तो कह दे 
भुलाकर  रंज ओ  गम सारे खुशी से यार तू जी ले

©ANOOP PANDEY
  #sad_feeling  ~pooja Sharma 1111 Sweety mehta #शून्य राणा Anshu writer Bhawna Sagar Batra