Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे मेरे दरमियान अगर कुछ भी बचा है चाहे जरा सा भ

तेरे मेरे दरमियान 
अगर कुछ भी बचा है
चाहे जरा सा भी हो
उसे बचा कर रखना।
उस पल के लिए।
जब कोई ना हो साथ।
महसूस कर लेना मुझे
मेरे एहसास तुम्हे
 तन्हा नहीं होने देंगे।
समेट लेंगे तुम्हे अपने आगोश मे।
तुम्हारे आंसुओ को पी लेंगे।
गुज़रे लम्हे तुम्हारे लब पर।
मुस्कराहट ला देंगे।
मै नहीं मेरे एहसास तुम्हे।
सीने से लगा लेंगे।
#अनुराज #दरमियान
तेरे मेरे दरमियान 
अगर कुछ भी बचा है
चाहे जरा सा भी हो
उसे बचा कर रखना।
उस पल के लिए।
जब कोई ना हो साथ।
महसूस कर लेना मुझे
मेरे एहसास तुम्हे
 तन्हा नहीं होने देंगे।
समेट लेंगे तुम्हे अपने आगोश मे।
तुम्हारे आंसुओ को पी लेंगे।
गुज़रे लम्हे तुम्हारे लब पर।
मुस्कराहट ला देंगे।
मै नहीं मेरे एहसास तुम्हे।
सीने से लगा लेंगे।
#अनुराज #दरमियान