मेरी जान ये हवाओं के झोकें आज भी, तेरे नज़दीक होने का एहसास कराते हैं........ तुझे क्या ही खबर ऐ जान-ए-जिगर, तेरे साथ बिताए पल कितना याद आते हैं..... और जब भी महफ़िल में कोई पूछता है, हमसे कहानी हमारी मोहब्बत की............... तो हम भरी महफ़िल में मेरी जान, इतनी सी बात पर टूट कर बिखर जाते हैं...... ©Poet Maddy मेरी जान ये हवाओं के झोकें आज भी, तेरे नज़दीक होने का एहसास कराते हैं........ #Dear#Wind#Feel#Darling#Miss#Moments#Gathering#Love#Crowded#FallApart.........