White क्या लिखूं मैं कोई शब्द नहीं है बहुत दर्द से गुजरी हूं मैं और आज भी इस दर्द में जी रही हूं किसे कहूं कौन सुनेगा मेरी ईश्वर तो ना जाने मुझे भूल ही चुका है देखती हूं जब अपने बेटे को तू मेरी अंतरात्मा तक तड़प जाती है ऐसा लगता है मुझे उसके लिए कुछ कर ही नहीं पाए कब चलेगा वह अपने पैरों पर एक एक्सीडेंट ने जो उसकी ख्वाहिश से छीन ली उसके ख्वाब छीन ली उसके सपने अधूरे कर दिए यही सब सोच सोच कर बहुत व्यथित होती हूं मैं एक मां हूं जो अपने बेटे को ऐसे देख रही हूं कुछ नहीं कर पा रहे हैं उसके लिए और उसे ईश्वर से प्रार्थना करती हूं की सुन ले मेरी थोड़ी सी पुकार उसे अपने पैरों पर खड़ा कर दे मेरे दर्द को समझ यह मेरे जीवन की हकीकत है ऐसी किताबें किस्सा ना समझना ©Maya Sharma #sad_quotes Aman Singh Bindash pk