Nojoto: Largest Storytelling Platform

White श्रीराम जी ने आदर्शवादी बेटा बनना सिखाया हर

White श्रीराम जी ने आदर्शवादी बेटा बनना सिखाया 
हर छोटे और बड़े से दोस्ती करना सिखाया 

हर हाल हर कीमत पर अपनी पत्नी के लिए लड़ना सिखाया 
अपनी प्रजा अपने लोगों के लिए मरना सिखाया 

अपनी पराजय को विजय में बदलना सिखाया
हमेशा सच और सत्य के मार्ग पर चलना सिखाया

अपने दुश्मन को भी करुणा भाव से देखना सिखाया 
ज़िन्दगी में अच्छाई और सच्चाई को अपनापना सिखाया 

रावण ने ज़िन्दगी भर लालच और लोभ सिखाया 
पराई सीता के लिए अपनी पत्नी को ठुकराया 

इंसान के रूप में छुपे हुए विष्णु अवतार को नहीं पहचान पाया 
छोड़ कर सरलता को सिर्फ़ संसार की बुराइयों से दिल लगाया

अपने मतलब के लिए अपनी प्रजा अपने लोगों को मरवाया 
सारी ज़िन्दगी सिर्फ़ कामवासना को अपना बनाया

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji ♥️🌟 Happy Dussehra 🌟♥️

आज सिर्फ़ राम की रावण पर विजय नहीं 

हर अच्छाई की बुराई पर विजय हैं ।।

🌹🌹 जय श्रीराम 🌹🌹
White श्रीराम जी ने आदर्शवादी बेटा बनना सिखाया 
हर छोटे और बड़े से दोस्ती करना सिखाया 

हर हाल हर कीमत पर अपनी पत्नी के लिए लड़ना सिखाया 
अपनी प्रजा अपने लोगों के लिए मरना सिखाया 

अपनी पराजय को विजय में बदलना सिखाया
हमेशा सच और सत्य के मार्ग पर चलना सिखाया

अपने दुश्मन को भी करुणा भाव से देखना सिखाया 
ज़िन्दगी में अच्छाई और सच्चाई को अपनापना सिखाया 

रावण ने ज़िन्दगी भर लालच और लोभ सिखाया 
पराई सीता के लिए अपनी पत्नी को ठुकराया 

इंसान के रूप में छुपे हुए विष्णु अवतार को नहीं पहचान पाया 
छोड़ कर सरलता को सिर्फ़ संसार की बुराइयों से दिल लगाया

अपने मतलब के लिए अपनी प्रजा अपने लोगों को मरवाया 
सारी ज़िन्दगी सिर्फ़ कामवासना को अपना बनाया

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji ♥️🌟 Happy Dussehra 🌟♥️

आज सिर्फ़ राम की रावण पर विजय नहीं 

हर अच्छाई की बुराई पर विजय हैं ।।

🌹🌹 जय श्रीराम 🌹🌹
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator