Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो न, कहां जाते हो? चलो न कुछ हिसाब कर लेते हैं

सुनो न, कहां जाते हो?
चलो न कुछ हिसाब कर लेते हैं
मेरे प्यार का
तुम्हारे दिए गए ज़खमों का..
चलो न थोड़ा याद कर लेते है
मेरे इंतज़ार को
और तुम्हारे बेमतलब इज़हार को..
चलो न कुछ बात कर लेते हैं
उन यादों को जला देते हैं
एहसासों को दफना देते हैं..
चलो ना तुम्हारा काम आसान करते हैं
प्यार का गला घोट
नफ़रत के नए रिश्ते की शुरुआत करते हैं...



-- syahi-k-lafz✍️ chlo n.....🤨🤨

#emptiness #syahi_k_lafz #shayari #love #neha #nojoto #gussa #poetry
सुनो न, कहां जाते हो?
चलो न कुछ हिसाब कर लेते हैं
मेरे प्यार का
तुम्हारे दिए गए ज़खमों का..
चलो न थोड़ा याद कर लेते है
मेरे इंतज़ार को
और तुम्हारे बेमतलब इज़हार को..
चलो न कुछ बात कर लेते हैं
उन यादों को जला देते हैं
एहसासों को दफना देते हैं..
चलो ना तुम्हारा काम आसान करते हैं
प्यार का गला घोट
नफ़रत के नए रिश्ते की शुरुआत करते हैं...



-- syahi-k-lafz✍️ chlo n.....🤨🤨

#emptiness #syahi_k_lafz #shayari #love #neha #nojoto #gussa #poetry
neha9588535053780

@neha

New Creator