Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेरहम मौत ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ फसलों की कटाई सुनी हैं, फसल

बेरहम मौत
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
फसलों की कटाई सुनी हैं, फसलों का नुक्सान सुना
हैं, पर बेजुबानो का कटना, खून बहाना ये तो रोज
का हैं, दानव भरे पड़े दुनियां भर मे, मजे से खाते हैं
कितनो को दर्द देते हैं एक जीब के स्वाद की खातिर
एक निर्दोष को जान से हाथ धोना पड़ता हैं पशु, पक्षी
मछली, और भी कई अन्य जो रोज मौत की गोद मे सुला दिया जाता हैं अगली सुबह देख नहीं पाते ये नादान क्या
बिगाड़ा यार इन लोगो ने हमारा जो इनको इतनी बेरहमी वाली सजा 😭🥹कभी बंद होगा ये खूनी क़त्ल खाना
शायद कभी नहीं??? 🥴🥴😔😔😔

©Puja Udeshi
  #parindey #Jeevan #जीव
#POOJAUDESHI