वो चिड़ियों का चहचहाना वो पत्तियों की सरसराहट वो मंद पवन की सुगबुगाहट वो कलकल करती नदियां वो सागरों का उतावलापन वो बारिश की मधुर ध्वनि वो स्याह रात्रि में कीट-पतंगों की आवाज़ें वो बरसात में मेढ़क की टर्रटर्राहट कभी सुना ग़ौर से ईश्वर की बनाई सरगम जिनके बग़ैर व्यक्ति का जीवन आँगन अधूरा सब प्रकृति के बनाए 'गीत' ही तो है। #yqdidi #yqbaba #प्रकृति_के_गीत #collaboration #गूंज #कविता #आशु_की_कलम_से