हमे मिले हुए बिता हैं एक जमाना यार, पर भूल ना जाना था एक मनचला तुम्हारा यार, वो मस्ती वो शरारत बीती हुई वो हर याद, भूल ना जाना वो स्कूल वाली याद, वो सालो पुराना याराना, वो मस्ती भरा बचपना, हाँ काफ़ी समय हुआ, मुलाकात तो छोड़ो बात भी ना हुई, ये दोस्ती कहीं भूल तो नहीं गयी, "एक दोस्त" 💝जो याद करती हैं रोज💝 #LetterForFriend #MyDearFriend