कैसे समझाऊं इस दिल को एक और किस्सा खत्म हो चुका है ज़िंदगी का वो हिस्सा अब जा चुका है ये पन्ना कैसे पलटु जिसे में अंत समझ बैठी थी गुज़रा वक्त लौट कर आता नहीं जान कर भी अंजान क्यों बनी हुं अब तक किस बात का इंतज़ार है अब तक नादान तो नहीं मैं फिर क्या खुद को समझा पाना इतना मुश्किल होता है @deepalidp ©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #StoriesOfLife