Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्रिकेट के शौक़ीन आज एक बड़ा मुक़ाबला देखेंगे, अपनी

क्रिकेट के शौक़ीन आज एक बड़ा 
मुक़ाबला देखेंगे,
अपनी अपनी टीमों के लिए खिलाड़ी 
जी जान से खेलेंगे,
क्रिकेट से जुड़े सारे धन्धेबाज़ अपने 
धन्धे में व्यस्त रहेंगे,
सियासतदान मिले इस मौके पर भी 
सियासी रोटियाँ सेकेंगे,
पर हम तो शोरमीटर का शोर और 
पिन ड्रॉप साइलेंस देखेंगे.
यानी खेल के हर पहलू से,जोश ओ
जुनून से लबरेज़ फैन्स,उनके हाथों
में लहराते तिरंगे,शुरू में होने वाले
राष्ट्रगान,खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान
के समय साथ जाने वाले बच्चों को
देख रोमाँचित और गौरवान्वित होंगे.
जयहिन्द,जय भारत

©दिवानी अल्पु #IndvsAusLiveMatch #copypaste