Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्पण देख क्या खुद को संवारे तेरा रूप तो तेरा व्यव

दर्पण देख क्या खुद को संवारे
तेरा रूप तो तेरा व्यवहार संवारे

तन की काया छिप जाए क्रीम
 पाउडर से,रंग निखरे चंद पल के लिए

व्यवहार की काया अमिट छबि सी
धूमिल न हो पल भर के लिए

लोग पुकारे, मसीह बनाए, माथे, सिर,
आंखों में बैठाएं 

व्याहार नाम की दौलत से, इंसा बैठ 
उम्र भर कमाए

सम्मान मिले, मुकाम मिले, व्याहार से हर
वो इनाम मिले,

जिसकी चाहत हर इंसा को , व्यवहार से
ऐसा जहान मिले

©पथिक..
  #behaviour