गर्माहट की आहट कहां हर कहीं सर्द दिल सब खोए अपने में कहां है हमदर्द दिल अपनत्व नहीं बस भीड़ भरी दुनिया का मेला लेकिन इतनी भीड़ में अकेला है बेदर्द दिल कहने को सब पूछते खैरियत हाल चाल हर किसी को पछाड़ने की फिराक में जर्द दिल जब भी पड़ी ज़रूरत खुद को अकेला पाया शब्दों की दुनिया में अकेला निशब्द दिल !! #nojotohindi#दर्द#दिल#सर्ददिल