Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रीत की रीत लिखी थी दिल के कोरे कागज पर नाम तेर

प्रीत की रीत लिखी थी

दिल के कोरे कागज पर 
नाम तेरे मीत लिखी थी
सांसों के लय पर  चाहत 
की तेरे गीत लिखी थी

ना दौलत ना गहने कभी
 ना मांगी बंगले गाड़ी
हर खुशी के बदले मांग 
में तेरी प्रीत लिखी थी

सांसों के लय पर चाहत 
की तेरे गीत लिखी थी

तू भूल गया है अभी शायद 
पर याद तो आएगा ये तुझे
कई बार हार कर मैंने 
तेरी जीत लिखी थी

सांसों के लय पर चाहत 
की तेरे गीत लिखी थी

ताउम्र तुझे हम चाहेंगे 
ताउम्र हम तुझे पूजेंगे 
तेरे पत्थर दिल पर ऐसी 
प्रीत की रीत लिखी थी

सांसों के लय पर चाहत
 की तेरे गीत लिखी थी

बीना राय
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

©Beena #प्रीत की रीत लिखी थी
प्रीत की रीत लिखी थी

दिल के कोरे कागज पर 
नाम तेरे मीत लिखी थी
सांसों के लय पर  चाहत 
की तेरे गीत लिखी थी

ना दौलत ना गहने कभी
 ना मांगी बंगले गाड़ी
हर खुशी के बदले मांग 
में तेरी प्रीत लिखी थी

सांसों के लय पर चाहत 
की तेरे गीत लिखी थी

तू भूल गया है अभी शायद 
पर याद तो आएगा ये तुझे
कई बार हार कर मैंने 
तेरी जीत लिखी थी

सांसों के लय पर चाहत 
की तेरे गीत लिखी थी

ताउम्र तुझे हम चाहेंगे 
ताउम्र हम तुझे पूजेंगे 
तेरे पत्थर दिल पर ऐसी 
प्रीत की रीत लिखी थी

सांसों के लय पर चाहत
 की तेरे गीत लिखी थी

बीना राय
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

©Beena #प्रीत की रीत लिखी थी
beenarai3244

Beena

Bronze Star
New Creator