Nojoto: Largest Storytelling Platform

रमता जोगी बहता पानी , रुकते कहाँ है । अंजान सा बचप

रमता जोगी बहता पानी ,
रुकते कहाँ है ।
अंजान सा बचपन , परियो की कहानी ,
वो कांच के टुकड़े , यादों की निशानी ,
रुकते कहाँ है ।
अपनों से तकरार , लफ़्ज़ों का प्यार ,
बदलने का करार , सुधरने का इकरार ,
रुकते कहाँ है ।।
बर्फ के सख्त टुकड़े ,
हमारी शिकायतों के दुखड़े ,
ख़ुशी के आंसू , हँसी की फुहार ,
रुकते कहाँ है ।।
आने वाले कल की उम्मीद ,
और गुज़रे कल की सिख ,
दुनिया का डर ,
और हर रात के बाद सहर ,
रुकते कहाँ है ।।
ऊपर वाले पर विश्वास , 
एक दिन आयेगा जब सब
ठीक हो जाएगा ,
ये वाली आस ,
रुकते कहाँ है ।।
घडी की टिक टिक ,
प्रॉब्लम्स की चीक चिक ,
सूरज का आना ,
और आकर फिर जाना ,
रुकते कहाँ है ,।।
मेरा मेरा मेरा 
तेरा तेरा तेरा      
हर वक़्त हो रहे ये ,
शब्दो के वार ,
रुकते कहाँ है ।।
हमारे न चाहते हुए भी ,
हर पल चल रहे विचार ,
रुकते कहाँ है ,
यही तो जीवन चक्र है ,
किसी को जाना है ,
तो किसी को आना है ,
आने और जाने के ये कारोबार 
रुकते कहाँ है ,
लोग सोचते है ,
रुक जाएगा सब कुछ ,
अगर वो न रहे तो ,
कोई समझाइए उन्हें ज़रा ,
वो उसकी और उसका बनाया संसार ,
रुकते कहाँ है ।।
रमता जोगी बहता पानी ,
रुकते कहाँ है ।
अंजान सा बचपन , परियो की कहानी ,
वो कांच के टुकड़े , यादों की निशानी ,
रुकते कहाँ है ।
अपनों से तकरार , लफ़्ज़ों का प्यार ,
बदलने का करार , सुधरने का इकरार ,
रुकते कहाँ है ।।
बर्फ के सख्त टुकड़े ,
हमारी शिकायतों के दुखड़े ,
ख़ुशी के आंसू , हँसी की फुहार ,
रुकते कहाँ है ।।
आने वाले कल की उम्मीद ,
और गुज़रे कल की सिख ,
दुनिया का डर ,
और हर रात के बाद सहर ,
रुकते कहाँ है ।।
ऊपर वाले पर विश्वास , 
एक दिन आयेगा जब सब
ठीक हो जाएगा ,
ये वाली आस ,
रुकते कहाँ है ।।
घडी की टिक टिक ,
प्रॉब्लम्स की चीक चिक ,
सूरज का आना ,
और आकर फिर जाना ,
रुकते कहाँ है ,।।
मेरा मेरा मेरा 
तेरा तेरा तेरा      
हर वक़्त हो रहे ये ,
शब्दो के वार ,
रुकते कहाँ है ।।
हमारे न चाहते हुए भी ,
हर पल चल रहे विचार ,
रुकते कहाँ है ,
यही तो जीवन चक्र है ,
किसी को जाना है ,
तो किसी को आना है ,
आने और जाने के ये कारोबार 
रुकते कहाँ है ,
लोग सोचते है ,
रुक जाएगा सब कुछ ,
अगर वो न रहे तो ,
कोई समझाइए उन्हें ज़रा ,
वो उसकी और उसका बनाया संसार ,
रुकते कहाँ है ।।