Nojoto: Largest Storytelling Platform

बाबाजी! उठेंगे मेरे हाथ दुआ के लिए, मगर बात सबकी ह

बाबाजी! उठेंगे मेरे हाथ दुआ के लिए, मगर बात सबकी होगी।
करूँगी जो भी दरख़ास्त, उसमें शामिल फ़रियाद सबकी होगी।

बरसाकर रहमतें अपनी, अब माफ़ कीजिए  हमारी गुस्ताख़ियाँ, 
जहाँ में अमन चैन की ख़्वाहिश में शामिल मुराद सबकी होगी। 

दुनिया को सिखा दिये हैं आपने पल में ज़िन्दगी के सबक कई, 
एक से अनेक कोशिशें और  नेकी की वो सिरात सबकी होगी। 

उम्मीद और हौसला देने के साथ खोल दी हैं आँखें भी हमारी, 
जो माने न आपके वचन फिर घटती हुई तादाद सबकी होगी। 

ऐसे हालात में यूँ बातों से ज़्यादा ये दुआएँ असर करेंगी 'धुन', 
साईं! आपकी रहमत से, फिर सँवरी हुई हयात सबकी होगी।  सिरात- राह 

ॐ साईं राम 🌹🙏

अलाउद्दीन अंसारी जी की पंक्ति से प्रेरित.. स्वीकृति देने के लिए  बहुत-बहुत शुक्रिया एवं आभार 😊😊😇😇

#omsairam #thursdaythoughts #saibaba #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #shirdisaibaba
बाबाजी! उठेंगे मेरे हाथ दुआ के लिए, मगर बात सबकी होगी।
करूँगी जो भी दरख़ास्त, उसमें शामिल फ़रियाद सबकी होगी।

बरसाकर रहमतें अपनी, अब माफ़ कीजिए  हमारी गुस्ताख़ियाँ, 
जहाँ में अमन चैन की ख़्वाहिश में शामिल मुराद सबकी होगी। 

दुनिया को सिखा दिये हैं आपने पल में ज़िन्दगी के सबक कई, 
एक से अनेक कोशिशें और  नेकी की वो सिरात सबकी होगी। 

उम्मीद और हौसला देने के साथ खोल दी हैं आँखें भी हमारी, 
जो माने न आपके वचन फिर घटती हुई तादाद सबकी होगी। 

ऐसे हालात में यूँ बातों से ज़्यादा ये दुआएँ असर करेंगी 'धुन', 
साईं! आपकी रहमत से, फिर सँवरी हुई हयात सबकी होगी।  सिरात- राह 

ॐ साईं राम 🌹🙏

अलाउद्दीन अंसारी जी की पंक्ति से प्रेरित.. स्वीकृति देने के लिए  बहुत-बहुत शुक्रिया एवं आभार 😊😊😇😇

#omsairam #thursdaythoughts #saibaba #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #shirdisaibaba