इस संसार में जीने का भी अद्भुत यह नियम है उम्र के साथ ही बढ़ता जाता सबका जीवन क्रम है जिनकी गोद में पलना सीखा थाम के ऊँगली चलना उनकी नियति अंत समय में जाना वृद्धाश्रम है सबकी गति है इक जैसी ही कोई नहीं अलग है जो समझें अटल है यौवन यह उनका भ्रम है #वृद्धाश्रम #yqbaba #yqdidi