Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में संघर्ष चलता रहता है. छोटी चीटियां, कॉकरोच

जीवन में संघर्ष चलता रहता है. छोटी चीटियां, कॉकरोच उनके पीछे छिपकली का झपटना।
 जंगल में हिरण का और छोटे जानवरों का, शेर द्वारा शिकार।
 जीवन को बचाने की जद्दोजहद,सब जगह चलती रहती है। इंसानों के बीच भी यही सब खेल चल रहा है, एक इंसान अपने वर्चस्व को बनाए रखने के लिए,दूसरे इंसान को मिटाने तक आमादा है।
 भौतिक सुख-सुविधाओं को हम लोगों ने, इंसान के स्तर नापने का पैमाना बना लिया है। अमीर -गरीब का संघर्ष इतिहास में कई जगह दर्ज है।
 अलग-अलग वैचारिकता को मानने वाले लोग एक दूसरे को इसलिए मार देते हैं ताकि वह उसके वैचारिकता का विरोध न कर सके।
 जीवन हर पल संघर्ष का एक नाम है। धरती में जब तक जीवन रहेगा संघर्ष ही चलता रहेगा।

©Kamlesh Kandpal
  #sangharsh