*रात के साए* कहीं जब कभी दिल घबराए रात के साए डसते जाए। होले होले से पास जो आए मन को मेरे यूँ ही डराए। देख कर यह अंधेरे साए होश में हम अब आना पाए। एक किरण जब होले से आए मन को मेरे हैं सहलाए। देख देख यह उजले़ साए मन को मेरे संकूँ हैं आए।। #NojotoQuote